झुंझुनू , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में जिला विशेष दल (डीएसटी) और पुलिस दल ने एक कंटेनर से सात क्विंटल अवैध गांजा बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने बुधवार को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप उदयपुरवाटी क्षेत्र में आ रही है। इस पर झुंझुनू के डीएसटी दल ने उसके मोबाइल से उसके स्थान की जानकारी लेकर कंटेनर पर लगातार नजर रखी और झुंझुनू जिले की सीमा में प्रवेश करने तक उसका पीछा किया।

उन्होंने बताया कि कंटेनर के जयपुर राजमार्ग पर तिवाड़ी की ढाणी सीमा पार करके झुंझुनू जिले में प्रवेश करते ही पुलिस ने कंटेनर को बागोरा और तिवाड़ी की ढाणी के पास रोक लिया। कंटेनर की जांच की गयी तो वह ऊपर से खाली दिखाई दिया। उसकी गहनता से जांच की गयी तो चालक केबिन के पीछे ऊपर की तरफ एक गुप्त स्थान बना हुआ था जिसे वेल्डिंग करके बंद किया गया था।

श्री मीणा ने बताया कि पुलिस दल ने गुप्त स्थान पर की गयी वेल्डिंग को तोड़कर देखा तो उसमें छोटे-बड़े करीब 70 पैकेट रखे हुए थे। इन पैकेटों को खोलने पर उनमें गांजा भरा मिला। जब्त गांजे का वजन करीब सात क्विंटल था जिसका बाजार मूल्य करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने कंटेनर में सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित