झुंझुनू , जनवरी 04 -- राजस्थान में झुंझुनू पुलिस ने एक बार फिर एक बड़ी एटीएम लूट की वारदात होने से टाल दिया।
पिछले डेढ महीने में यह एटीएम लूटने का तीसरा प्रयास है जो पुलिस की सतर्कता के कारण विफल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात मुकुंदगढ़ कस्बे में मंडी से झुंझुनूं रोड पर लगा एक्सिस बैंक का एटीएम बदमाशों के निशाने पर था। रात को करीब डेढ बजे स्कॉर्पिओ में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले तो एटीएम में लगे कैमरों पर ब्लेक स्प्रे किया। इसके बाद मोटी रस्सी बांधकर स्कॉर्पिओ से एटीएम को एक ही झटके में उखाड़ लिया। जब एटीएम उखाड़ा तो एटीएम रूम में लगे कांच के शीशे टूट गए और तेज आवाज हुई।
पुलिस ने बताया कि तेज आवाज से पड़ौसी जाग गए। जिन्होंने पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने भी बिना कोई वक्त गंवाए गश्त की गाड़ी को मौके पर भेजा। तब तक बदमाश एटीएम मशीन को गाड़ी में डालने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस की गाड़ी देखकर बदमाश मशीन छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और नाकाबंदी करवाई लेकिन वे फरार होने मे कामयाब हो गये। बताया जा रहा है कि इस एटीएम में बुधवार को एटीएम में बैंक द्वारा 20 लाख रूपए डाले गए थे। एटीएम लूट की कोशिश की सूचना पर बैंककर्मी भी देर रात मौके पर पहुंचे। हालांकि एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन राशि पूरी तरह से सुरक्षित है।
पुलिस के हाथ एटीएम रूम के अंदर का सीसीटीवी फुटेज लगा है। जिसमें बदमाशों से जुड़ा अहम सुराग मिला है। फुटेज में एक बदमाश चेहरा ढककर एटीएम के कैमरों पर स्प्रे करते हुए दिखाई दे रहा है। उक्त बदमाश के हाथ में चांदी का कड़ा नजर आ रहा है। जिस पर साफ तौर पर इंग्लिश में राजकुमार नाम लिखा हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित