अंबी , दिसंबर 12 -- मैन ऑफ द मैच कुमार कुशाग्र (नाबाद 86) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सुपर लीग ग्रुप ए मुकाबले में पंजाब को 11 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।

236 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी झारखंड ने कुमार कुशाग्र (नाबाद 86) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर 18.1 ओवर में चार विकेट पर 237 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। कुमार कुशाग्र अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और चार छक्के लगाये। उनके अलावा कप्तान इशान किशन ने 23 गेंदों में (47), अनुकूल रॉय ने 17 गेंदों में 37 रन ठोके। पंकज कुमार ने 18 गेंदों में एक चौका और चार छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाये। पंजाब के लिए आयुष गोयल , रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह और हरप्रीत बराड़ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित