अहमदाबाद , दिसंबर 31 -- शुभम कुमार सिंह (चार विकेट) के बाद उत्कर्ष सिंह (नाबाद 123) और शिखर मोहन (90) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने बुधवार को विजय हजारे ट्राफी के एलीट ग्रुप ए मुकाबले में तमिलनाडु को 54 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया।
आज यहां टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु को शुभम कुमार सिंह की अगुवाई में झारखंड के गेंदबाजों ने 45 ओवर में 243 के स्कोर पर समेट दिया। प्रदोश रंजन पॉल ने (49), बाबा इन्द्रजीत (48), अथिश एसआर (33), सोनू यादव (31), मोहम्मद अली (26), साई किशोर (24) और सन्नी संधू ने 13 रनों का योगदान दिया। झारखंड की ओर से शुभम कुमार सिंह ने चार विकेट लिये। सुशांत मिश्रा को दो विकेट मिले। उत्कर्ष सिंह, राजनदीप सिंह, अनुकूल रॉय और मनीषी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड ने 41 ओवर में एक विकेट पर 244 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। शिखर मोहन और उत्कर्ष सिंह की सलामी जोड़ी ने झारखंड के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े। 35वें ओवर में प्रदोश रंजन पॉल ने शतक की ओर बढ़ रहे शिखर मोहन को आउट कर तमिलनाडु के लिए पहला विकेट लिया। शिखर मोहन ने 108 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। उत्कर्ष सिंह ने 120 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 123 रन बनाये। विराट सिंह 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित