रांची , जनवरी 29 -- झारखंड में नगर निकाय चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया आज से शुरू हो गई।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने चुनाव संबंधी सूचना प्रकाशित कर दी। इससे प्रदेश के शहरी इलाकों में चुनावी हलचल तेज हो गई।आज से राज्य के 9 नगर निगम समेत कुल 48 नगर निकायों में उम्मीदवारों के नामांकन लिए जाएंगे। यह प्रक्रिया 4 फरवरी तक चलेगी। मतदान की तारीख 23 फरवरी निर्धारित है।

प्रशासन ने मतदान केंद्रों की व्यवस्था तेज कर दी है, ताकि सुगम प्रक्रिया सुनिश्चित हो। हालांकि, 23 फरवरी को ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की इंटरमीडिएट भाषा (हिंदी) विषय की परीक्षा निर्धारित है। चुनाव और परीक्षा का एक ही दिन टकराव छात्रों व शिक्षकों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। इस पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जैक को मामले की समीक्षा कर समाधान निकालने का निर्देश दिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी नगर निकायों में नामांकन प्रक्रिया जिला स्तर पर संचालित होगी। उम्मीदवारों को नामांकन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा करने होंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो चुका है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी है। उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी। यह चुनाव स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि वे सक्रिय भागीदारी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित