रांची , दिसंबर 11 -- झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वाधान में इस वर्ष पूर्वी जोन स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन रांची में 14और15 दिसंबर को किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के अंतर्गत झारखंड को इस बार जोनल स्तर की मेजबानी का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है, जो राज्य की बढ़ती खेल-सांस्कृतिक क्षमता एवं उत्तम आयोजन प्रबंधन का प्रतीक है। प्रतियोगिता का आयोजन 14-15 दिसंबर 2025 को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, रांची में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। झारखंड को पूर्वी जोन की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी गई है, जिसमें पूर्वी भारत के कुल 11 राज्यों की स्कूल बैंड टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा,अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा तथा सिक्किम शामिल हैं। जोनल के चार विजेता टीम को राष्ट्रीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि पूर्वी जोन स्कूल बैंड प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना झारखंड के लिए गौरव का विषय है। यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, समरसता, ताल-लय और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का मंच है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद सभी राज्यों की टीमों के स्वागत हेतु पूरी निष्ठा से तैयार है और हम इस आयोजन को उत्कृष्ट, सुरक्षित एवं प्रेरक वातावरण में सम्पन्न करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी तैयारी कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कर दिए गए हैं। आगंतुक सभी टीमों के लिए आवास, भोजन, सुरक्षा, परिवहन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

परिषद का लक्ष्य है कि यह आयोजन उच्च स्तर, सुसंगठित और प्रेरणादायी रूप में सम्पन्न हो।

साथ ही यह आयोजन न केवल प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन, सामंजस्य और ताल-लय को प्रदर्शित करेगा, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक विरासत एवं आयोजन क्षमता को भी राष्ट्रीय मंच पर उजागर करेगा। राज्य सरकार को विश्वास है कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में देशभक्ति, टीमवर्क और सामूहिकता की भावना को और सशक्त करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित