भरतपुर , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में गुरुवार को झीलरा गांव में झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लकड़ियां काट रही गांव की महिलाओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उन्हें झाड़ियों में एक नवजात दिखा। शिशु के मुंह को महिला के अधोवस्त्रों से बांधा गया था। उसे गम्भीर हालत में भरतपुर के जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि उसके शरीर पर जंगली जानवरों द्वारा जगह-जगह से नोच लिये जाने से घावों के निशान पाये गये हैं। शिशु करीब 48 घंटे का बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित