जौनपुर , जनवरी 27 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र मं स्नातक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। छात्रा की मां ने सोमवार देर शाम कोतवाली केराकत में तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 19 वर्षीय छात्रा सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे घर से तैयार होकर कुटीर पीजी कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन छात्रा का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।

छात्रा की मां का कहना है कि बेटी का मोबाइल फोन चालू है, लेकिन कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है, जिससे किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री के साथ कोई घटना घटित न हो गई हो। इस संबंध में छात्रा की मां ने केराकत पुलिस को लिखित सूचना दी है।

पुलिस ने जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छात्रा की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित