जौनपुर , जनवरी 08 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने गुरुवार को किराए के मकान पर रह रहे जीजा को जला कर मारने का प्रयास किया। पीड़ित को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बलिया जिले में कोतवाली क्षेत्र के निवासी संदीप मिश्रा (30) मडियाहू अपनी पत्नी प्रतिमा चौहान के साथ एक जनवरी से किराए के मकान रहते है। आज दोपहर करीब 12 बजे साली निशा ने बहन को डंडे से मार कर बेहोश कर दिया और जीजा को जलाकर मारने का प्रयास किया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

सूचना मिलते ही मौके पर आई 112 नम्बर की पुलिस उसे आनंन फानन में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित