जौनपुर , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के राजापुरगांव में दीपावली की रात सोमवार को दीये जलाने के दौरान एक महिला पर बगल के गांव के ही दबंग ने मारपीट कर दी और हवा में फायर झोंक दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला रंजना दुबे दीपावली की शाम घर के बाहर दीपक जला रही थीं, तभी जमालिया निवासी राजेंद्र पटेल मौके पर पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ने महिला के साथ मारपीट कर दी और फिर अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर कर दिया। सौभाग्य से गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।

पीड़िता ने तत्काल थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी राजेंद्र पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित