जौनपुर , दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चंद ने गुरुवार को चाइनीज मांझे से गला कटने से हुई एक शिक्षक की मौत को गम्भीरता से लेते हुए पूरे जिले में नायलॉन धागे और चाइनीज मांझे के बिक्री, खरीद और स्टोरेज पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
डॉक्टर दिनेश चंद ने गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित शास्त्री ब्रिज पर चाइनीज मांझे से गला कटने से एक अध्यापक की हुई मौत को गंभीरता से लेते हुए सिंथेटिक से बने नायलॉन धागे व चाइनीज मांझे के बिक्री, खरीद और स्टोरेज पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जिस अधिकारी के क्षेत्र में चाइनीज मांझा बिकता पाया जाएगा अथवा कोई अनहोनी घटना होती है, तो उस अधिकारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियो, पुलिस उपाधीक्षको के साथ ही प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि तत्काल प्रभाव से अभियान चलाकर चाइनीज मांझे के बिक्री, खरीद और स्टोरेज पर कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित