जौनपुर , दिसम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में गोमती नदी के शास्त्री ब्रिज पर बृहस्पतिवार की सुबह चाइनीज मांझे से गला कटने से प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शिक्षक संदीप तिवारी (40) अवकाश प्राप्त उपनिरीक्षक निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर सरस्वती बल मंदिर स्कूल के पास अपनी बेटी मन्नत को जो की कक्षा दो की छात्रा है, बाइक से सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़ कर घर जा रहे थे कि जैसे ही वह शास्त्री ब्रिज पर पहुंचे, चाइनीज मंझे की चपेट में आ गए और उनकी गर्दन बुरी तरह से कट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित