जौनपुर , दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में माघ मेले को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को थाना परिसर में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा एवं सीओ ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, रोडवेज विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका एवं चिकित्सा विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने तीन जनवरी को पड़ने वाले प्रथम स्नान को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि प्रमुख स्नान से एक दिन पूर्व दोपहर से जौनपुर से आने वाले बड़े वाहनों को प्रतापगढ़ रोड से और प्रयागराज से आने वाले बड़े वाहनों को तरहठी रोड से निकाला जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सीओ ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह ने प्रयागराज रोड, मछलीशहर रोड एवं प्रतापगढ़ रोड से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने, स्ट्रीट लाइट लगाने, पटरियों का समतलीकरण कराने तथा ऑटो व ई रिक्शा, एवं निजी वाहनों को चिन्हित अस्थायी पार्किंग स्थलों में भेजने के निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी को दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित