जौनपुर , दिसंबर 13 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ओलन्दगंज के निवासी वरिष्ठ पत्रकार सरदार जोगेंद्र सिंह का शनिवार की सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे लगभग 85 वर्ष के थे।
श्री सिंह विद्यार्थी जीवन से ही समाचार और लेख लिखने का काम करते थे। उस समय जिले से कई साप्ताहिक अखबार निकल रहे थे, जिसमें वह अपना समाचार बराबर देते रहते थे, बाद में वे वाराणसी से प्रकाशित दैनिक गांडीव के जिला संवाददाता हो गए और उसके बाद उन्होंने गांडीव को छोड़कर कई और समाचार पत्रों में अपने लेख और समाचार देना शुरू किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित