हल्द्वानी , दिसंबर 11 -- उत्तराखंड में हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में कृषि, ग्रामीण विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक की शुरुआत से ही अधिकारी मंत्री के सवालों पर मौन रहे। मंत्री ने सरकारी योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन से जुड़े कई सवाल पूछे गए, जिनका अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।

श्री जोशी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मांगी लेकिन जवाब उम्मीद के मुताबिक नहीं मिले। इससे नाराज होते हुए मंत्री ने स्पष्ट कहा कि अगली समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हों। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित