जोधपुर , दिसंबर 31 -- राजस्थान में नववर्ष से ठीक पहले जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 284.12 करोड़ रुपए लागत के 154 सड़क कार्यों की स्वीकृति मिली हैं।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पत्र को साझा करते हुए बताया कि पीएमजीएसवाई-चतुर्थ् (2025-26) के तहत जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 284.12 करोड़ रुपए की लागत से 154 सड़क कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इस पर श्री शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्री चौहान का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि नए साल से ठीक पहले यह जोधपुर क्षेत्र के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन 486.51 किमी सड़कों से 154 क्षेत्रों के रहवासियों को सीधा सड़क संपर्क मिलेगा, जिससे ग्रामीण लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार से जुड़े अनेक लाभ होंगे। उन्होंने कहा कि सड़कें उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित