जोधपुर , दिसंबर 13 -- राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को जोधपुर में कलक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम 'बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान' (विकास रथों की रवानगी) एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य तथा विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले की आठों विधानसभाओं के विकास रथों (एलईडी मोबाइल वैन) का विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में ढोल-थाली की मंगल धुनों के बीच, आकर्षक रंगोलियों के रंगों से सजे परिसर से विकास रथों को रवाना किया गया। ये विकास रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।

श्री पटेल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई। उन्होंने मीडिया से संवाद कर आमजन से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद पी पी चौधरी, विधायक देवेंद्र जोशी, अतुल भंसाली, अर्जुन लाल गर्ग तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दिव्यांगों विद्यार्थियों को हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने मीडिया से संवाद के दौरान सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा का सशक्त माध्यम बताते हुए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

इसी क्रम में परिवहन विभाग की ऑटो/वाहन रैली को भी मार्गदर्शन स्वरूप ध्वज दिखाकर प्रारंभ किया गया। यह रैली अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार कलक्ट्रेट परिसर से नई सड़क, पुरी तिराहा, रेलवे स्टेशन, ओलंपिक चौराहा एवं जालोरी गेट से होते हुए सहकार भवन पर जाकर संपन्न हुई। कार्यक्रम की कड़ी में जनप्रतिनिधियों द्वारा परिवहन विभाग के जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित