जोधपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में कायलाना रोड क्षेत्र में एक कबाड़खाने में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कबाड़खाना में बड़ी संख्या में पुरानी गाड़ियां, लोहे के स्क्रैप, वाहनों के कलपुर्जे और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। आग लगने से आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा। आग की लपटों के बीच आसपास तेज धमाकों की आवाजें भी सुनायी दीं।

कबाड़ में रखे पुराने वाहनों के टैंक, बैटरियां और अन्य रासायनिक पदार्थों के कारण धमाके हुए। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम और अग्निशमन विभाग की करीब 10 दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। इस दौरान कबाड़खाने में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित