नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- जॉन कैंपबेल (115) की शतकीय और शाई होप (नाबाद 92) पारी के दम वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को लंच तक तीन विकेट पर 252 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली हैं।
वेस्टइंडीज ने कल के दो विकेट पर 173 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज यहां सुबह के सत्र में जॉन कैंपबेल ने छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने अपने शतक के लिए 174 गेंदों का सामना किया। इस दौरान नौ चौके और तीन छक्के लगाये। इसी के साथ वह 7 साल बाद भारत के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रोस्टन चेज ने यह कारनामा किया था। 64वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने उन्हें पगबाधा आउटकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 199 गेंदों में 12 चौको और तीन छक्को की मदद से 115 रनों की पारी खेली।
लंच के समय तक वेस्टइंडीज ने तीन विकेट पर 252 रन बना लिये है और शाई होप (नाबाद 92 ) और कप्तान रॉस्टन चेज (नाबाद 23 ) क्रीज पर मौजूद है। वेस्टइंडीज अभी भी भारत के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 18 रन पीछे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित