जोधपुर , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ओ. पी. बुनकर ने कहा है कि जैसलमेर बस दुखांतिका के बाद विभाग द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ विस्तृत जांच प्रारंभ की गई है।
श्री बुनकर ने गुरुवार को बताया कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जोधपुर की टीम द्वारा जैनम कोच क्राफ्टर, जोधपुर परिसर में निर्मित बसों की जाँच की जा रही है। अब तक 66 बसों को जब्त किया जा चुका है और यह परीक्षण किया जा रहा है कि कहीं बस बॉडी निर्माण के दौरान निर्धारित बॉडी कोड मानकों का उल्लंघन तो नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, मुख्यालय द्वारा पाँच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें विभाग के दो अधिकारी एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के दो अभियंता शामिल हैं। श्री बुनकर ने बताया कि गठित कमेटी में श्री ओमप्रकाश बुनकर (अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, प्रशा. एवं संयुक्त शासन सचिव), धर्मेन्द्र कुमार (प्रादेशिक परिवहन अधिकारी-द्वितीय), रवि सोनी (कार्यकारी निदेशक, यांत्रिकी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम), हनुमान सिंह (संयुक्त महाप्रबन्धक, सेन्ट्रल वर्कशॉप, जोधपुर), और नवनीत बाटड़ (मोटर वाहन निरीक्षक, मुख्यालय) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह समिति जैसलमेर बस दुर्घटना से संबंधित परिवहन विभागीय एवं तकनीकी पहलुओं की गहन जांच करेगी। समिति बुधवार रात को जोधपुर पहुँच चुकी है और गुरुवार को ही जैसलमेर का दौरा करेगी।
उधर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक स्वतंत्र संस्था केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान (सीआईआरटी), पुणे को भी इस घटना की तकनीकी जांच के लिए आमंत्रित किया गया है।
सीआईआरटी की टीम संभवतः आगामी शनिवार एवं रविवार को जैसलमेर का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित