बुलंदशहर , दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जेवर एयरपोर्ट के निकट कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। थाना ककोड़ पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत छह जालसाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि गाज़ियाबाद निवासी उर्वशी गुप्ता की जेवर एयरपोर्ट के समीप कृषि भूमि है। इसी भूमि पर अधिकार दिखाते हुए गिरोह की सदस्य मथुरा निवासी संगीता चौधरी ने स्वयं को उर्वशी गुप्ता बताकर लगभग 78 लाख रुपये मूल्य की जमीन की रजिस्ट्री दिल्ली निवासी राहुल जैन के नाम कर दी थी। जालसाजों ने उर्वशी गुप्ता के नाम पर तैयार किए गए फर्जी आधार और पैन कार्ड के आधार पर एसबीआई ककोड़ शाखा में बैंक खाता भी खुलवाया था।
जांच में सामने आया कि गिरोह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त धनराशि को विभिन्न खातों में स्थानांतरित किया था, जिनमें से 17 लाख 50 हजार रुपये पुलिस ने फ्रीज़ कर दिए हैं। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों सत्येंद्र, कुलदीप और धर्मवीर को थाना ककोड़ क्षेत्र के ग्राम बैलाना निवासी बताते हुए राजकुमार को गौतमबुद्धनगर के थाना रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम अछैजा का निवासी बताया। इसके अलावा संगीता चौधरी और संतोष जनपद मथुरा के रहने वाले हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित