दंतेवाड़ा , नवंबर 11 -- त्तीसगढ में दंतेवाड़ा पुलिस को सोमवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी जब चार महीने से फरार चल रहा शातिर आरोपी महेंद्र दीवान को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी अप्रैल 2025 में जिला जेल दंतेवाड़ा की दीवार फांदकर फरार हो गया था, जिसके बाद से उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार लगी हुई थीं।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों उदित पुष्कर व रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा, सायबर सेल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने आरोपी को ग्राम चितालंका के कलारपारा जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस को यह कार्रवाई एक मुखबिर की सूचना के आधार पर करनी पड़ी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी जंगल में शरण लिए हुए है।
थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि "आरोपी अत्यंत चालाक और शातिर प्रवृत्ति का है। वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा, जिससे उसे पकड़ना चुनौतीपूर्ण था। पुलिस ने कई जिलों दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर और बस्तर में उसकी तलाश की थी।"महेंद्र दीवान के खिलाफ दंतेवाड़ा और आसपास के जिलों में चोरी और अन्य अपराधों के चार मामले दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस की धारा 262 और 305 सहित भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित