भरतपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में भरतपुर की सेवर केंद्रीय जेल में बहुचर्चित संजय बिहारी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नरेश सिंघल की गुरुवार शाम जेल में सन्दिग्ध अवस्था में मौत हो गयी।

जेल प्रशासन ने बताया कि कैदी नरेश सिंघल की तबीयत खराब होने पर उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक नरेश सिंघल को हाल ही में भरतपुर में हुई वकीलों की हड़ताल के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सजा सुनाई गई थी। भरतपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ नरेश सिंघल द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर 28 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित