भरतपुर , नवम्बर 04 -- राजस्थान में डीग जिले के बहताना रोड स्थित जिला कारागृह परिसर से खेलने के लिए निकले एक महिला जेल प्रहरी के लापता 13 वर्षीय पुत्र का पुलिस की लगातार तलाश के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि खेमेश (13) उर्फ गुड्डू डीग के सहारई रोड स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र है, जो 27 अक्टूबर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे जेल आवास से खेलने के लिए निकला था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट डीग थाने में दर्ज करायी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लापता खेमेश की तलाश के लिए अभियान शुरू कर आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बालक की तलाश के लिए पुलिस दल गठित किये गये हैं। स्टेशन रोड, बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में भी उसकी तलाश की जा रही है। लापता बालक की मां घटना के समय जेल में ड्यूटी पर तैनात थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित