मुरैना , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक शुभम गुर्जर की बीच सड़क पर लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के सात दिन बाद पुलिस ने न्यायालय की अनुमति से जेल पहुंचकर युवक शुभम की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

मारपीट की घटना के समय अचानक चली गोली लगने से शुभम से मारपीट करने का मुख्य आरोपी देवेंद्र गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका दिल्ली में इलाज चल रहा है और इसी आरोप में शुभम जेल में बंद हैं।

सरायछोला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम 21 अक्टूबर को कार से अपने दोस्तों के साथ राजस्थान के धौलपुर जा रहा था। उसी दौरान किसी पुराने विवाद के चलते देवेंद्र गुर्जर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शुभम को कार से उतारकर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर लाठी डंडों से जमकर पीटा गया था। उसी दौरान अचानक चली गोली से देवेंद्र गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल देवेंद्र को पहले ग्वालियर ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया था। देवेंद्र गुर्जर की रिपोर्ट पर पुलिस ने शुभम सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन पुलिस ने शुभम की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

घटना के पांच दिन बाद शुभम की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में पिटाई के दौरान शुभम गुर्जर आरोपियों से उसे छोड़ने की हाथ जोड़कर गुहार लगाते दिखाई दे रहा था। पिटाई का वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस को अधिकारियों ने शुभम की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित