भरतपुर , जनवरी 02 -- राजस्थान में डीग जिले के कामा कस्बे में शुक्रवार को जेबकतरों की कारस्तानी से एक महिला को सदमा लगने से उसे आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिलग गांव निवासी सुब्बन खान पत्नी को चिकित्सक को दिखाने के लिए कामां के उप जिला अस्पताल आया था। वह मरीजों की लाइन में लगा हुआ था, इसी बीच किसी जेबकतरे ने उसकी जेब से 40 हजार रुपये की नकदी पार कर दी।

पुलिस ने बताया कि जेबकटी की इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया, लेकिन जेबकतरे का कोई सुराग नहीं लगा। घटना की जानकारी जब पीड़ित की पत्नी को हुई तो वह गहरे सदमे में चली गयी और मूर्छित हो गयी। उसे तत्काल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

बताया गया कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध युवक कैद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित