सिलीगुडी , अक्टूबर 10 -- असम पुलिस की एसआईटी टीम ने शुक्रवार को दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नांदेश्वर बोरा और परेश बैश्य के रूप में की गयी है।
इन दोनों पीएसओ के बैंक खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन पाये जाने पर उन्हें मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था। संगीतकार की मौत मामले में वांछित सिंगापुर स्थित एक एनआरआई भी जांचकर्ताओं के सामने पेश हुआ था।
लगभग एक दशक पहले प्रतिबंधित उग्रवादी समूह उल्फा की धमकी मिलने के बाद असमिया गायक जुबीन गर्ग की सुरक्षा में दोनों पुलिसकर्मियों को लगाया गया था।
पुलिस के मुताबिक जांच में दोनों पीएसओ के बैंक खातों में संदिग्ध लेने-देन का पता चला। इन दोनों की आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक राशि एक के खाते में 70 लाख और दूसरे में 45 लाख रुपये का पता चला। इस कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
दिवंगत गायक, संगीतकार और अभिनेता की असामयिक मौत ने अरुणाचल प्रदेश समते पूरे पूर्वोत्तर को गहरे शोक में डाल दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित