हैदराबाद , नवंबर 09 -- तेलंगाना में 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
उपचुनाव में 58 उम्मीदवार मैदान में हैं।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएमसीएच) के आयुक्त एवं जिला चुनाव अधिकारी आर वी कर्णन ने रविवार को जीएचएमसी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में 139 स्थानों पर 407 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 2,060 मतदान कर्मचारी तैनात हैं। कुल 561 कंट्रोल यूनिट, 595 वीवीपैट और 2,394 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है। चुनाव सामग्री सोमवार रात कोटला विजयभास्कर रेड्डी स्टेडियम से वितरित की जाएगी। निर्वाचन क्षेत्र में 4,01,365 मतदाता हैं, जिनमें 2,08,561 पुरुष, 1,92,779 महिलाएँ और 25 'अन्य' मतदाता शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित