नैपीडॉ , अक्टूबर 21 -- म्यांमार की सेना ने रविवार को करेन राज्य की स्वे ताव गॉन पहाड़ी पर दोबारा कब्ज़ा कर लिया।
इस पहाड़ी पर करेन नेशनल लिबरेशन आर्मी (केएनएलए) के नेतृत्व वाले लड़ाकों का कब्जा था, लेकिन रविवार को सेना के साथ मुठभेड़ में उनके पीछे हटने पर मजूबर होना पड़ा।
जुंटा के अनुसार, रणनीतिक महत्व की इस पहाड़ी से केएनएलए 'ले के काव' शहर पर आसानी से नजर रख पा रही थी, लेकिन अब यह इलाका उनके हाथों से चला गया है। जुंटा का इस शहर के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा हो गया है। केएनएलए और उसके सहयोगियों ने पिछले साल अक्टूबर में इस शहर पर कब्ज़ा कर लिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित