पटना , दिसंबर 04 -- सवेरा कैंसर हॉस्पिटल एवं रोटरी पटना मिड टाउन के संयुक्त तत्वावधान में जीपीओ सभागार हॉल, पटना में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के बाद फ्री ओरल कैंसर स्क्रीनिंग एवं डेंटल स्क्रीनिंग कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतिभागियों ने निःशुल्क जांच कराई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के डॉ. वी. पी. सिंह एवं डॉ. प्रतीक आनंद थे। दोनों विशेषज्ञों ने मुख एवं अन्य कैंसर के कारणों पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पान, बीड़ी, गुटका, तंबाकू, अल्कोहल सेवन तथा अनियमित खान-पान इसके प्रमुख कारणों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दूषित वातावरण तथा बदलती जीवनशैली कैंसर के जोखिम को पहले से ही बढ़ा देती है, और इन नशीले पदार्थों के सेवन से यह संभावना कई गुना तक बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित