नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि जीएसटी सुधारों का उद्देश्य व्यापार को सरल बनाना, कर प्रणाली को पारदर्शी करना और आम जनता के लिए वस्तुओं की खरीद को अधिक किफायती बनाना है।

श्री सूद ने आज जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की पोसंगीपुर मार्केट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी में किए गए सुधारों, स्वदेशी अपनाने और विकसित भारत निर्माण के संकल्प से जोड़ने के लिए व्यापारियों, ग्राहकों और निवासियों को जानकारी देने हेतु एक आभार यात्रा का नेतृत्व किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि आभार यात्रा का उद्देश्य व्यापक जनसंपर्क स्थापित कर समाज के प्रत्येक वर्ग तक यह संदेश पहुँचाना था कि जीएसटी सुधार न केवल व्यापारियों और ग्राहकों को राहत देगा बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को नए मुकाम तक ले जाएगा।

उन्होंने व्यापारियों और लोगों को समझाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैसे दिल्ली के लोगों को दिवाली आने से पहले दिवाली के त्योहार के उपहार दिये है। उन्होंने कहा की सरलीकृत जीएसटी संरचना को अपनाना और दरों में व्यापक कटौती भारत की कर यात्रा में एक नया अध्याय है। दिल्ली सरकार का विश्वास है कि इन सुधारों से राजधानी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कर प्रणाली और अधिक पारदर्शी बनेगी।

श्री सूद ने कहा कि एक तो टैक्स कम हुआ है दूसरा सामान खरीदना भी आसान हुआ है। इससे न केवल दुकानदार की बिक्री बढ़ेगी बल्कि ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों को बताया कि दिल्ली जो मुख्य रूप से मध्यमवर्गीय, सेवा कर्मियों, छोटे दुकानदारों और कारोबारियों का शहर है इस सुधार से विशेष रूप से लाभान्वित होगा। इससे आम लोगों का जीवन आसान होगा साथ ही जेब में पैसा बचेगा और व्यापार भी बढेगा। इससे समग्र रूप से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा , "यह केवल कर छूट नहीं है बल्कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सब 'खरीदेंगे भी मेड इन इंडिया और बेचेंगे भी मेड इन इंडिया । यही भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग है।"उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार न केवल कर दरों को कम करने के लिए बल्कि विकास का एक अच्छा चक्र बनाने के लिए भी डिज़ाइन किए गए हैं। प्रधानमंत्री लगातार स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान कर रहे हैं। इससे कारीगरों, छोटे उद्यमियों और हाथ से काम करने वालों की जेब में पैसा पहुँचेगा और यही विकसित भारत का प्रतीक बनेगा।

इस अवसर पर श्री सूद ने पोसंगीपुर मार्केट में वर्षों से खंडहर हुए शौचालय के निर्माण के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोसंगीपुर मार्केट में बना हुआ यह शौचालय 12 साल से उपेक्षित पड़ा था। यह टॉयलेट स्थानीय मार्केट एसोसिएशन की लंबे समय से चली आ रही मांग थी जिसे पहले किसी ने गंभीरता से नहीं सुना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित