अमरोहा, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश में त्योहारी मौसम में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कटौती का लाभ ई-कामर्स कंपनियों को मिला है। गांव, कस्बे और छोटे शहरों में ई-कामर्स कंपनियों की पैठ बढ़ने से कारोबार में 21 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।
यह कहना है कि प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती कमलेश जिंदल स्मृति संस्थान के डॉ. बीएस जिंदल का। उन्होंने रविवार को कहा कि देश भर में दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा,उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बृजघाट गढ़, तिगरी मेले के अलावा पचास से ज्यादा छोटे-बड़े पर्व त्योहार होने जा रहे हैं। ऐसे समय में जीएसटी की दरों में कटौती होने से अब किसानों की जेब में भी पैसे हैं। त्योहारों में बड़े शहरों महानगरों के साथ ही छोटे शहरों और कस्बाई इलाकों में ई-कामर्स बिजनेस की दिग्गज कंपनियां बढ़ती मांग का फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं। ग्राहकों को सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर में दी गई छूट का लाभ ई-कामर्स की दिग्गज कंपनियों को मिल रहा है। इसका प्रमाण है कि अमेजन, वालमार्ट निवेश की फ्लिपकार्ट, मीशो शाप्सी , रोडोफोक्स, एक्सप्रेस -20, डेलीवेरी आदि दिग्गज ई-कामर्स कंपनियों के इस बार लगभग 50 से लेकर 55 फीसदी आर्डर कस्बाई और छोटे शहरों में हो रहे हैं। अमेजन के डिलीवरी मेन शौकिंदर ने बताया अकेले गजरौला जैसे सेंटर से मंडी धनौरा जैसे कस्बे में 1500 से अधिक आर्डर हर-दिन डिलीवर होना बड़ी बात है। करीब 74 फीसदी मांग छोटे शहरों को डिलीवरी होना बाकी है। उक्त माहौल कंपनियों की गांव तक पहुंच को दर्शाता है। सेंटर प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि फ्लिपकार्ट में सामान्य दिनों के मुकाबले, सीजन में आर्डर बुक करने में दोगुनी से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।
औद्योगिक क्षेत्र गजरौला स्थित अमेजन एरिया प्रबंधन से जुड़े सौरभ काकरान के मुताबिक त्योहारी मौसम में जीएसटी, बचत उत्सव की वजह से इस बार सबसे ज्यादा रिस्पांस मझोले शहरों और कस्बाई इलाकों में मिल रहा है। इनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप , टीवी, फैशन एंड ब्यूटी, इलैक्ट्रोनिक उपकरणों , दवाईयों, सजावटी वस्तुएं, फर्नीचर जैसी विभिन्न श्रेणियों में जिले के मंडी धनौरा, गजरौला, बछरायूं, हसनपुर, अमरोहा, जोया, डिडौली, नौगांवा सादात आदि कस्बों के माध्यम से ग्रामीण विक्रेताओं तक स्टोर फ्रंट के जरिए छोटे-बड़े लगभग दस हजार उत्पाद डिलीवर किए जा चुके हैं। इस तरह डिलीवरी मेन के आकंड़ों को सही माने तो ई-कामर्स व्यापार को नये व्यवसायिक ग्राहकों के पंजीकरण में औसतन 10 गुना अधिक वृद्धि हुई है। उच्च शिक्षित डिलीवरी बाय शौकिंदंर का कहना है कि पूजा सामग्री, कुर्तियां, चादर, लिपस्टिक,वाल पेपर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सौंदर्य प्रसाधन, फुटवियर, डिजाइनिंग वस्तुएं, घड़ी, पालतू कुत्तों के महंगे-महंगे सामान, रेफ्रीजिरेटर, टीवी, एसी, परदे, फर्नीचर, दक्षिण भारत की आयुर्वेदिक औषधियां, हैल्थ फिटनेस सामान, चाकलेट, मिठाईयां, खेल सामग्री, परिधान, परफ्यूम, इस तरह ब्रांड फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक की घरेलू खरीददारी जमकर हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित