अलवर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने अलवर नगर निगम की ओर से केडल गंज में संचालित किए जा रहे अन्नपूर्णा रसोई एवं रैन बसेरे का बुधवार को निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान शुक्ला ने अन्नपूर्णा रसोई में आकर लाभान्वित हो रहे लोगों से खाने के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका भी मौजूद रहे।

श्री नरूका ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने लाभान्वित हो रहे लोगों से बातचीत करके जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा बताए गए बिंदुओं पर जल्द ही सुधार किया जाएगा। कि पिछले एक महीने से रैन बसेरा वाहिनी संचालित है जिसके तहत सड़क पर सो रहे लोगों को आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाता है।

श्री नरुका ने बताया कि बसेरा वाहिनी का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी के मौसम में खुले में न सोए। कोई भी व्यक्ति सर्दी के मौसम में खुले में सोता दिखाई दे तो नियंत्रण कक्ष पर सूचना दें जिस पर बसेरा वाहिनी की मदद से उन्हें आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से प्रयास मानव सेवा के लिए शुरू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित