शिवपुरी , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल से आज सुबह एक अज्ञात महिला एक नवजात बच्ची को चोरी कर ले गई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने महिला के बारे में जानकारी देने वाले को 30 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला अस्पताल में जिले के किशनपुर गांव की रोशनी आदिवासी (21) द्वारा कल एक बच्ची को जन्म दिया गया था। आज तड़के एक अज्ञात महिला उनके पास आई एवं उसकी भाभी रामवती आदिवासी को बातों में उलझा कर बच्ची को खिलाने के लिए कह कर ले गई। कुछ देर बाद महिला बच्ची सहित गायब हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह एवं सभी पुलिस अधिकारी तथा कोतवाली शिवपुरी का स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित