धार , दिसम्बर 30 -- मध्यप्रदेश में आदिवासी बाहुल्य जिला धार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लगाया गया फायर कंट्रोल सिस्टम एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है। फायर कंट्रोल सिस्टम पर अब तक 54 लाख रुपये खर्च कर दिए गए है।

धार जिला अस्पताल के करीब 20 वार्डों में फायर कंट्रोल सिस्टम के उपकरण लगाए जा चुके हैं। दीवारों पर स्मोक सेंसर और छत पर ऑटोमेटिक स्प्रिंकलर स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, लेकिन टंकी से पानी पहुंचाने के लिए आवश्यक पंप अब तक नहीं लगाया गया है। ऐसे में आग लगने की स्थिति में यह पूरा सिस्टम बेकार साबित हो सकता है।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में फायर कंट्रोल सिस्टम लगाने का कार्य पहले 48 लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया था। करीब 80 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद राशि कम पड़ने पर रिवाइज्ड एस्टीमेट भेजा गया, जिसके तहत लगभग 6 लाख रुपये और स्वीकृत हुए। इस प्रकार कुल 54 लाख रुपये की लागत से पाइपलाइन, ऑटोमेटिक स्प्रिंकलर और पानी की टंकी सहित अन्य संरचनात्मक कार्य पूरे कर लिए गए हैं, लेकिन सिस्टम अब भी चालू नहीं हो सका है।

अस्पताल में कुल 470 स्मोक सेंसर लगाए जाने थे, जिनमें से अब तक 350 सेंसर लगाए जा चुके हैं। फिलहाल अस्पताल केवल अग्निशमन यंत्रों के भरोसे है। यदि किसी भी समय आगजनी की घटना होती है तो समय पर उस पर काबू पाना मुश्किल हो सकता है।

धार जिला अस्पताल 300 बेड की क्षमता का है, लेकिन समय के साथ मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन करीब 800 से 900 मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचते हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि टंकी और अन्य संसाधन तैयार हैं, लेकिन सिस्टम को चालू करने की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी की है। मामला भोपाल स्तर पर लंबित होने के कारण लगातार देरी हो रही है। कई बार पत्राचार के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. मुकुंद बर्मन ने बताया कि अस्पताल में 350 स्मोक सेंसर लगाए जा चुके हैं, जिनका काम धुआं या आग का पता लगाकर कंट्रोल पैनल को सूचना देना है, ताकि स्प्रिंकलर स्वतः चालू हो सकें। उन्होंने कहा कि पूरा सिस्टम बंद होने के कारण सेंसर अभी उपयोग में नहीं आ पा रहे हैं। वरिष्ठ कार्यालय को इस बारे में सूचना दी गई है और जल्द ही शेष कार्य पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित