जालौन , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में मंगलवार सुबह एक युवक का शव खेत के पास गड्ढे में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।

शव की पहचान हरिनारायण उर्फ कल्लू पाल के रूप में की। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार वाजपेयी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सोमवार रात हरिनारायण दो अन्य लोगों के साथ खेत के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो बढ़कर हिंसक हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से हमला कर हरिनारायण की हत्या कर दी गई।

पुलिस ने मौके से एक आरोपी श्यामा चरण पाल को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारने की बात स्वीकार की है। मृतक की पत्नी भारती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे पति से फोन पर बात हुई थी। पति ने खेत के पास पुलिया पर होने और देर रात लौटने की बात कही थी, लेकिन वह वापस नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित