जालंधर , दिसंबर 08 -- पंजाब में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को एक प्रवासी को गिरफ्तार किया, जिसने शाहकोट के कोटली गजरा गाँव में पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था।

शाहकोट के उप पुलिस अधीक्षक सुखपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने हत्यारोपी मुन्ना कांति (30) को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि छह दिसंबर को जरनैल सिंह पुत्र बलदेव सिंह, निवासी कोटली गजरा ने सूचना दी कि चार दिसंबर को करीब छह बजे शाम को वह अपने खेतों पर गए थे जहां पर एक मजदूर पत्नी और दो बच्चों के साथ सड़क पर बैठा हुआ था। उन्होंने कहा कि उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। ठंड के मौसम के कारण, जरनैल सिंह ने जमीन में बने एक कमरे में रहने के लिए कहा। छह दिसंबर को सुबह वह अपने कुएं पर गए और देखा कि महिला की मृत्यु हो गई थी। उसका शव कमरे के अंदर फर्श पर पड़ा था और वह व्यक्ति अपने बच्चों के साथ उस समय मौजूद नहीं था। जो पत्नी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी मुन्ना कांति ने बताया कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले रानी कुमारी से हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। वह कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ काम की तलाश में दिल्ली से पंजाब आया था । रात को कमरे में उसका अपनी पत्नी रानी कुमारी से झगड़ा हुआ और आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और फिर अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित