जालंधर , जनवरी 06 -- पंजाब के जालंधर में मंगलवार को नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर राजन नगर में ड्रग तस्कर से जुड़े एक अवैध निर्माण को गिरा दिया।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि यह अवैध निर्माण राजन नगर के रहने वाले नरिंदर कुमार उर्फ बाबा का था, जो एक बदनाम ड्रग तस्कर है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र कुमार के खिलाफ पहले से ही कुल 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें से पांच मामले एनडीपीएस एक्ट से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर में ड्रग्स से जुड़ी कोई भी गैर-कानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित