जालंधर , अक्टूबर 24 -- पंजाब में जालंधर के सिविल सर्जन डॉ. राजेश गर्ग ने बताया कि 'हर शुक्रवार, डेंगू पर बार' अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को जिले में कुल 2491 घरों का डेंगू सर्वेक्षण किया गया, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 431 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2060 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान चार स्थानों पर डेंगू का लारवा पाया गया, जिसे टीमों द्वारा निर्धारित तरीके से नष्ट कर दिया गया।

डॉ. गर्ग ने बताया कि ज़िला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता, ज़िला महामारी विशेषज्ञ डॉ. शोभना बंसल, डिप्टी एमईआईओ असीम शर्मा, ज़िला बीसीसी समन्वयक नीरज शर्मा और एंटी-लार्वा टीम ने इस विशेष अभियान के तहत निजी अस्पतालों, भूटानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल और शरणजीत हॉस्पिटल में डेंगू के लार्वा की जांच की।

उन्होंने बताया कि दोनों अस्पतालों में डेंगू को लेकर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पायी गयी। इस अवसर पर डॉ. एम.एस. भूटानी (आईएमए अध्यक्ष) और डॉ. शरणजीत कौर ने अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दिया। अस्पताल स्टाफ को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी और जागरूकता भी प्रदान की गयी।

डॉ गर्ग ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी संस्थाओं द्वारा संयुक्त प्रयास किए जाने की आवश्यकता है और इसे समझते हुए, सभी को डेंगू जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करने में अपना योगदान देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित