कोटा , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में कोटा के शराब व्यापारी संदीप सोलंकी पर हुए जानलेवा हमले के दो मुख्य आरोपियों मनीष कुमार नरवाल (22) और अब्दुल तोसिब उर्फ तोसिबा (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को बताया कि दो अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े छह बजे संदीप सोलंकी पर एक मोटरसाइकिल पर आये चार लड़कों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी, जो उनके उनके कमर और पैरों में लगीं। इसके बाद हमलावरों ने उन्हें घेरकर लात-घूंसों से पीटा और चाकू से वार किया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। इस पर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त की और दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने रावतभाटा मार्ग पर मोटर साइकिल पर जा रहे दो आरोपियों को घेर लिया। पुलिस से बचने के प्रयास में आरोपियों की मोटर साइकिल कच्चे रास्ते पर अनियंत्रित होकर गिर गयी। इससे दोनों घायल हो गये। उन्हें तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। गौतम तेजस्विनी ने बताया कि उनकी पहचान मनीष नरवाल और अब्दुल तौसीब के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में दो बाल अपचारियों को पहले ही निरुद्ध किया जा चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित