अलवर , जनवरी 05 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने जानलेवा हमला करके लूटने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि परिवादी ने पुलिस को शिकायत की कि 28 नवम्बर 2025 को उसके पिता पंचर की दुकान पर काम कर रहे थे, सतीश कुमार बैरवा चाकू लेकर आया और उसने परिवादी के पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पड़़ोस के लोगों ने उसके पिता को बचाया। इसके बाद वह उसके पिता से 10 हजार 500 रुपये छीनकर ले गया।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश की। बाद में मुखबिर की सूचना पर सतीश कुमार को गिरफ्तार करके उससे घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित