भरतपुर , दिसम्बर 18 -- राजस्थान में भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र में बुधवार को रात में किसी जहरीले जीव के काटने से एक किसान की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भदीरा गांव में माणिक (45) रात में खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। देर रात तक घर नही लौटने पर परिजन उसे बुलाने जब खेत पर पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में मिला।

पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत इलाज के लिए राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित