नयी दिल्ली, दिसंबर 11 -- लोकसभा में गुरुवार को देश के अन्य शिक्षकों की तरह पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों की पेंशन बहाल करने की मांग की गयी है।

भाजपा के योगेन्द्र चंदोलिया ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को पेंशन नहीं मिलती है। पूरे देश में 668 पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। इन शिक्षकों की छुट्टियां भी नहीं मिलती है। वर्ष 2004 से पहले और उसके बाद भर्ती होने वाले सभी शिक्षकों को पेंशन दी जाये तथा उनके साप्ताहिक अवकाश की भी व्यवस्था की जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित