नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- जल शक्ति मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर अब 'हमारा शौचालय, हमारा भविष्य' अभियान शुरु किया है।

जल शक्ति मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि यह अभियान 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस तक राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाएगा। मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर से इस इस अभियान की शुरुआत की है।

पेयजल और स्वच्छता विभाग का कहना है कि हमारा शौचालय, हमारा भविष्य' अभियान शौचालयों के महत्व और उनके उचित रखरखाव को सुनिश्चित करने पर बल देता है ताकि लोगों को सुरक्षित स्वच्छता प्रदान कर एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भविष्य का निर्माण किया जा सके। यह सामुदायिक स्वच्छता परिसरों और व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों दोनों के लिए ग्रामीण शौचालयों की कार्यक्षमता के आकलन, मरम्मत और सौंदर्यपरक सुधार को प्रभावी बनाने पर बल देता है। विभाग का कहना है कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के उद्देश्यों के अनुरूप है।

मंत्रालय का कहना है कि 2014 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शुरुआत के बाद से देश ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने और गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने की दिशा में अभूतपूर्व प्रगति की है और 2019 तक 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का दूसरा चरण 2020 में शुरू किया गया था और इसका उद्देश्य ओडीएफ प्लस मॉडल गांव के एक प्रमुख घटक के रूप में ओडीएफ की स्थिरता सुनिश्चित करना है। 'हमारा शौचालय, हमारा भविष्य' अभियान के दौरान, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जमीनी प्रणालियों को मज़बूत करने पर काम करने का अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित