श्रीगंगानगर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में 26 दिसम्बर को आयोजित होने वाली भारतीय मजदूर संघ की 'विशाल हुंकार रैली' की तैयारियां पूरे राज्य में तेजी से चल रही हैं।

इसी कड़ी में श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ थर्मल इकाई में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम कर्मचारी संघ के सदस्यों ने रैली में बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सतीश प्रसाद चमोला और प्रदेश संगठन मंत्री गोविंदराम जोशी सूरतगढ़ थर्मल यूनिट में 'भारतीय मजदूर संघ आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत सभी सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष चमोला ने मंगलवार को बताया कि इस संपर्क अभियान के दौरान करीब 50 सदस्यों ने जयपुर जाने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि यह रैली मजदूरों की मांगों को मजबूती से उठाने का एक महत्वपूर्ण मंच होगी, जिसमें विद्युत क्षेत्र के कर्मचारियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित