जयपुर , नवंबर 15 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का शुभारंभ होगा ।

आगामी 25 नवंबर तक चलने वाले खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में इसका शुभारंभ होगा और इसके तहत जयपुर के चौगान स्टेडियम, आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान, भवानी निकेतन महाविद्यालय, विद्याधर नगर स्टेडियम, प्रताप नगर स्थित जानकी देवी विद्यालय एवं रेल्वे स्टेडियम में कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाएं अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित