जयपुर, सितंबर 28 -- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) राजस्थान ने वर्ल्ड स्टैंडर्ड्स डे-2025 के उपलक्ष्य में रविवार को जयपुर में "रन फॉर क्वालिटी" का आयोजन किया।
बीआईएस ने स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (एसकेआईटी) जयपुर से यह दौड़ समाज में मानकों और गुणवत्ता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। वर्ल्ड स्टैंडर्ड्स डे प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सेवानिवृत्त मेजर जनरल आलोक राजने इस दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीआईएस राजस्थान की निदेशक एवं प्रमुख कनिका कालिया, एसकेआईटी के चेयरमैन सुरजाराम मील, अल्ट्रा रनर महेश द्विवेदी और वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डा प्रशांत द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित