जयपुर , अक्टूबर 13 -- जयपुर पोलो टीम ने रविवार को राजस्थान पोलो क्लब में डायनामिक्स अचीवर्स को 6-5 से हराकर बीएम बिड़ला कप जीतकर इस सीज़न की अपनी दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की। जयपुर के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह और लांस वॉटसन की जोड़ी ने दो-दो गोल दागकर जयपुर को एक ऐसी जीत दिलाई जो आने वाले दिनों में प्रशंसकों के जेहन में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगी।
पहले चक्कर से ही मुकाबला कांटे का रहा और दोनों टीमें पहले पीरियड में 1-1 से बराबरी पर रहीं। जयपुर के लिए वंदित गोलेचा और डायनामिक्स के लिए शिवांगी जय सिंह ने गोल किए। दूसरे चक्कर में डायनामिक्स ने बढ़त बना ली और जबरदस्त आक्रामक रुख दिखाते हुए डैनियल ओटामेंडी के जरिए दो गोल दागे।
तीसरा चक्कर भी डायनामिक्स के नाम रहा, जहां ओटामेंडी ने अपना तीसरा गोल किया और शिवांगी सिंह ने भी दो गोल दागे, जिससे तीसरे चक्कर के अंत में डायनामिक्स 5-2 से आगे हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित