लखनऊ/मथुरा , नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अधिवेशन-2025 में रविवार को जयंत चौधरी सर्वसम्मति से फिर से अध्यक्ष चुने गये है।
मथुरा के कोसीकलां में आज आयोजित पार्टी अधिवेशन में मौजूद प्रतिनिधियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच श्री जयंत का स्वागत किया।
अधिवेशन में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक प्रस्तावों पर भी व्यापक चर्चा हुई। आर्थिक प्रस्ताव के तहत कृषि भूमि के विभाजन और युवाओं के पलायन को रोकने के लिए गाँव-कस्बों में स्थानीय रोजगार सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया गया। साथ ही उर्वरकों के अनियमित उपयोग और जल दोहन पर नियंत्रण करते हुए फसलों के विविधीकरण को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण अनुकूल खेती को प्रोत्साहित करने की बात कही गई।
वहीं सामाजिक प्रस्ताव में युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक विकास के लिए खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ने की आयु 18 वर्ष किए जाने तथा महिलाओं के सामाजिक सम्मान एवं राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। समाज के वंचित तबकों के विकास हेतु न्यायोचित लाभ देने वाली नीतियों के निर्माण का भी आह्वान किया गया।
अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव में वैश्विक अस्थिरता के समय भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीयता बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की गई। मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से चुनाव आयोग का सहयोग करने का आग्रह किया गया। साथ ही अमेरिकी टैरिफ के जवाब में भारत द्वारा आर्थिक संबंधों के विस्तार को भी सराहनीय बताया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित