हैदराबाद , नवंबर 20 -- कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने गुरुवार को लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में प्रौद्योगिकी-संचालित कौशल के विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) के परिसर में सेंटर ऑफ लॉजिस्टिक्स ट्रेनिंग फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा, "राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति, प्रधानमंत्री गति शक्ति और मल्टीमॉडल बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व निवेश के बल पर भारत का लॉजिस्टिक्स क्षेत्र उच्च विकास के दशक में प्रवेश कर रहा है। लेकिन यह बदलाव तभी कायम रह सकता है, जब हम एक ऐसा श्रमबल तैयार करें जो हमारे द्वारा बनाई जा रही प्रणालियों की तरह ही आधुनिक और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार हो।"श्री चौधरी ने कहा, "हैदराबाद स्थित सेंटर ऑफ लॉजिस्टिक्स ट्रेनिंग फॉर एक्सीलेंस जैसे केन्द्र यह दर्शाते हैं कि अगली पीढ़ी का लॉजिस्टिक्स कौशल कैसा होना चाहिए - तकनीक द्वारा प्रेरित, उद्योग-आधारित और वास्तविक परिचालन संबंधी जरूरतों के अनुरूप है।" उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता लाखों युवा भारतीयों को ऐसी क्षमताओं से लैस करना जो भारत की लॉजिस्टिक्स अर्थव्यवस्था की दक्षता, दृढ़ता और वैश्विक नेतृत्व को गति प्रदान करें।
इस अवसर पर रेडिंगटन लिमिटेड के ग्लोबल चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर आर. वेंकटेश ने कहा, "चेन्नई स्थित सेंटर ऑफ लॉजिस्टिक्स ट्रेनिंग फॉर एक्सीलेंस ने यह दिखाया है कि कैसे तकनीक से लैस शिक्षा भारत के लॉजिस्टिक्स श्रमबल की रोजगार क्षमता को सचमुच बदल सकती है। उच्च जुड़ाव, उद्योग जगत के साथ मजबूत समन्वय और बेहतर नौकरी की तैयारी का जो प्रभाव हमने चेन्नई में देखा, उसने इस मॉडल को पूरे देश में लागू करने के हमारे विश्वास की पुष्टि की। "इस केन्द्र की स्थापना रेडिंगटन लिमिटेड की सीएसआर शाखा रेडिंगटन फाउंडेशन ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल (एलएससी) के साथ मिलकर की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित